पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, विधि विधान के साथ किया लोकार्पण

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का विधि विधान के साथ लोकार्पण कर दिया है। इससे पहले पीएम मोदी बाबा काल भैरव का दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद गंगा स्नान कर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर देश को समर्पित कर दिया। प्रधानमंत्री गंगा तट से खुद जल लेकर बाबा विश्वनाथ मंदिर तक बने कॉरिडोर चल कर आए और जलाभिषेक किया।
उत्तर प्रदेश: वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया। pic.twitter.com/Gm88fGthyS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2021
इस अद्भुत, अलौकिक एवं अकल्पनीय समारोह से महादेव की नगरी शिव के महा उत्सव में डूब गई है। अपने आराध्य के धाम के नव निर्माण को लेकर सम्पूर्ण काशी इस समय बम-बम बोल रही है। हर-हर महादेव और बम भोले के जयकारों से पूरा बनारस गुंजायमान हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी पहुंचने से पहले पूरा कॉरिडोर फूलों की खुशबू से महक रहा है। विश्वनाथ कॉरिडोर में करीब एक लाख गेंदे के फूल लगाए गए हैं। बता दें कि पीएम मोदी के काशी पहुंचने से पहले पूरा कॉरिडोर सजकर तैयार था।