10 दिनों में PM के 4 UP दौरे… 18 को गंगा एक्सप्रेस-वे शिलान्यास, 28 को कानपुर मेट्रो लोकार्पण

लखनऊ। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी सियासी दलों का रुझान मुख्य रूप से यूपी की ओर बना हुआ है। यही वजह है कि स्वयं पीएम मोदी भी आगामी चुनावों को देखते हुए यूपी की कमान अपने हाथों में लिए हुए हैं। ऐसे में 18 दिसंबर यानी आने वाले शनिवार को पीएम मोदी शाहजहांपुर का रुख करने वाले हैं, जहां वे भाजपा के लिए चुनावी प्रचार करने के साथ ही गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास भी करेंगे।
खबरों के मुताबिक़ बताया जा रहा है कि वहीं आगामी 10 दिन में पीएम मोदी का 4 बार उत्तरप्रदेश आने का प्लान है। यानी पीएम 18 से 28 दिसंबर के बीच उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।
इसके तहत पीएम मोदी 18 दिसंबर को जहां शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखेंगे। वहीं 28 दिसंबर को पीएम कानपुर में मेट्रो का लोकार्पण करेंगे।
बता दें कि गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ से प्रयागराज तक यूपी के 12 जिलों से होकर गुजरेगा। लिहाजा एक्सप्रेस-वे यूपी के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र को आपस में जोड़ेगा। 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाला यह यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा।
वहीं इसके बाद 21 दिसंबर को पीएम मोदी प्रयागराज में होने वाले एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में करीब 2 लाख महिला कर्मचारी शामिल होंगी। वहीं 23 दिसंबर को वाराणसी तो 28 दिसंबर को पीएम का कानपुर जाने का प्लान तय है।