‘सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों को जनता देगी मुंहतोड़ जवाब’

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ विधानसभा में 23 फरवरी को चौथे तरण का मतदान होना तय है। इस कड़ी में लखनऊ उत्तर के भाजपा प्रत्य़ाशी डा. नीरज बोरा लगातार अपनी जनता से जनसंपर्क और संवाद करने में जुटे हुए हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को सीतापुर रोड पर सेंट जोसेफ स्कूल में आयोजित एक बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में चुनाव और विकास कार्यों को लेकर लंबी चर्चा हुई।

इस कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि आप के समर्थन से 2017 में आए थे और आप ही के समर्थन से 2022 में आएंगे। उन्होंने कहा कि यूपी बदल रहा है, यूपी में गुंडों और माफियाओं का राज योगी सरकार में समाप्त हो गया है। महिलाओं को सुरक्षा देने का काम भाजपा सरकार ने किया है।
उन्होंने कहा कि आज लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा भूमी पूजन कर ब्रह्मोस मिसाइल बन रहा है। सेना के साथ विदेशों में भी निर्यात करने का काम किया जाएगा। नीरज बोरा ने सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हुए कहा कि विपक्षी दल के लोग सर्जिकल स्ट्राइक का प्रमाण मांगते हैं और सेना के शौर्य पर प्रश्न चिन्ह लगाने का काम करते है। देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

इस मौके पर नीरज बोरा ने कहा कि बीजेपी सरकार विचारों और राष्ट्रवादी पार्टी है। उन्होंने देश में सेना के कार्यों की सराहना की। इसी के साथ ही उन्होंने जनता से 23 फरवरी को भारी संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील भी की।
भाजपा प्रत्याशी ने भाजपा सरकार में किए गए विकास कार्यों के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार ने गांव और शहरों में शौचालय, रसोई गैस और गरीबों को आवास देने का काम किया है, जो पिछली सरकारों ने कभी नहीं सोचा। यह सब काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिहं द्वारा किया गया।

लखनऊ में सड़कों के निर्माण के बारे में उन्होंने कहा कि आज हमारा लखनऊ इतना सुंदर और स्वच्छ है कि यह सब स्वर्ग में बैठे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी देखकर कितना खुश होते होंगे। इस अवसर पर स्कूल की एमडी राखी अग्रवाल और प्रिंसिपल स्मिता सिंह और अभिभावक लोग शामिल हुए।