यूपी परिवहन निगम के बस अड्डों पर खुलेंगे पार्सल और कुरियर सेंटर, जानें फायदे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) प्रशासन रेलवे की तर्ज पर बस अड्डों पर पार्सल घर और कुरियर सेंटर खोलेगा। इस सुविधा से यात्री बसों में सफर करने के साथ अपने सामानों की बुकिंग भी करा सकेंगे।
पार्सल बुकिंग की सुविधा लखनऊ सहित महानगरों के बस अड्डों से निकटवर्ती राज्यों- दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और बिहार तक किया जा सकेगा। इस बड़े नेटवर्क को देखते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम के बस अड्डों पर बुकिंग काउंटर खोलने का निर्देश दिया है। इसके लिए निगम प्रशासन पार्सल और कुरियर सेंटर खोलने के लिए कंपनी का चयन करेगा। शर्तों में कंपनी की ओर से यात्री के घर तक पार्सल भेजने और लेने की भी सुविधा दी जाएगी। पार्सल की बुकिंग दरों को परिवहन निगम की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
परिवहन निगम के जनसम्पर्क अधिकारी अनवर अंजार ने शुक्रवार को बताया कि 100 दिन में लखनऊ सहित बड़े शहरों के बस अड्डों पर यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी। पार्सल को स्कैनर मशीन, हैंड हेल्ड मैटल डिटेक्टर से जांच कर बुक किया जाएगा। इस योजना के तहत बसों के अंदर पार्सल रखने या कुरियर पैकेट रखने का स्थान भी बनाया जाएगा।