लखनऊ उत्तरी क्षेत्र में भाजपा की प्रबल दावेदारी के लिए मैदान में उतरे पंकज सिंह-दिनेश शर्मा

लखनऊ। लखनऊ उत्तर के भाजपा प्रत्य़ाशी डा. नीरज बोरा लगातार अपनी जनता से जनसंपर्क और संवाद कर रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को नीरज बोरा के समर्थन में लखनऊ पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने चौक में लोगों से जनसंपर्क किया।

बता दें कि पंकज सिंह और भाजपा प्रत्य़ाशी नीरज बोरा ने चौक स्थित पुलगामा चौकी से फूल वाली गली होते हुए गोल दरवाजा और चौक चौराहे तक लोगों से जनसंपर्क किया। साथ ही उन्होंने भाजपा प्रत्य़ाशी नीरज बोरा के लिए वोट देने की अपील की।
इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। बता दें, बीते दिन जानकीपुरम स्थित नीरज बोरा के नेतृत्व में आयोजित एक बैठक में पंकज सिंह शामिल हुए।

वहीं दूसरी तरफ नीरज बोरा की उपस्थिति में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा अलीगंज सेक्टर क्यू में आयोजित एक जनसभा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी नीरज बोरा की जमकर तारीफ की। इसी के साथ उन्होंने भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की।

कमल का बटन दबाने को लेकर भाजपा प्रत्य़ाशी नीरज बोरा ने कहा कि कमल का मतलब नीरज होता है, जब कमल दबेगा तो नीरज खिलेगा और नीरज दबेगा तो कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा में भी मंदिर बन रहे हैं और उसका सौन्दर्यीकरण हो रहा। लखनऊ उत्तर विधानसभा में चौक स्थित काली मंदिर का भी सौन्दर्यीकरण हो रहा है। भगवान राम की कृपा बरस रही है।

नीरज बोरा की तारीफ करते हुए उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि नीरज बोरा बहुत ही ईमानदारी से जनता की सेवा करते है और ईमानदारी से काम करने का जज्बा है। उन्होंने कहा कि अगर आज नीरज बोरा कोई काम कह दें तो हमलोग टाल नहीं सकते।
वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि जिस तरीके से यूपी में गुंडाराज का खात्मा हुआ है, वह केवल योगी की सरकार में संभव हो पाया है। आगे कहा कि योगी सरकार में माफियाओं को थरथराते हुए देखा है।

उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन किसी जाति सम्प्रदाय के लिए नहीं होना चाहिए। भाजपा सरकार में पांच साल एक भी दंगा नहीं हुआ है। इस मौके पर उन्होंने भाजपा सरकार में किए गए यौजनाओं और विकास कार्यों के बारे में भी चर्चा की। उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि नीरज बोरा ऐसे प्रत्याशी हैं जो आपके क्षेत्र में रहते है और हर समय आपकी सेवा के लिए तत्पर हैं।

उन्होंने डा. नीरज बोरा के बारे में कहा कि वे 24 घंटे अपने क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर संचालक सुरेश अवस्थी, पार्षद एवं भाजपा कार्यकर्ता समेत स्थानीय लोग मौजूद रहे।