यूपी के एक करोड़ युवाओं को मिलेगा टैबलेट-स्मार्टफोन : सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर वासियों को नए साल के मौके पर शुक्रवार को 67.89 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया। इनमें 50.48 करोड़ की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण और 17.31 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम योगी लगातार युवाओं को टैबलेट-स्मार्टफोन बांट रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने 1000 विद्यार्थियों को टैबलेट व स्मार्टफोन भी वितरित किया।
एक करोड़ से अधिक युवाओं को टैबलेट-स्मार्टफोन
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कहा कि युवाओं को तकनीक से जोड़ने के लिए उन्हें टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है। प्रदेश में एक करोड़ से अधिक युवाओं को ये उपकरण दिये जाएंगे। बहुत से युवा भी हैं, जिनके स्वजन के पास इसके संचालन का खर्च उठाने की क्षमता नहीं है, इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि टैबलेट एवं स्मार्ट फोन के साथ डिजिटल एक्सेस दिया जाएगा यानी इसके संचालन पर जो खर्च आएगा उसे सरकार वहन करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में तीसरी बार टैबलेट एवं स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है। प्रदेश के हर जिले में इसका वितरण हो रहा है, इसके बाद कालेज एवं संस्थानों में वितरण कराया जाएगा।
पाठ्य सामग्री भी कराएंगे उपलब्ध
उन्होंने कहा कि टैबलेट एवं स्मार्ट फोन के साथ विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम के अनुसार अच्छी पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए दुनिया की बड़ी कंपनियों के साथ अनुबंध किया जा रहा है। पढ़ाई पूरी करने के बाद युवा रोजगार की ओर से अग्रसर हो सकें, इसके लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की रोजगार से जुड़ी योजनाओं का लिंक भी इन उपकरणों में दिया जा रहा है। एक क्लिक पर किसी भी योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी और युवा अपना विकल्प चुन सकेंगे।
मिलेगी फ्री कोचिंग
सीएम ने कहा कि किसी भी तरह की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अभ्युदय के नाम से फ्री कोचिंग चल रहा है। इसके तहत 10 हजार युवाओं को टैबलेट एवं स्मार्ट फोन दिए गए हैं।