शहीद दिवस पर मोदी ने किया देश के वीर सपूतों को नमन, कहा- उनका जज्बा सदैव प्रेरित करेगा

नई दिल्ली। आज बुधवार को शहीद दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के माध्यम से देश की आजादी के लिए अपनी जिंदगी को न्यौछावर कर देने वाले शहीदों को नमन किया। साथ ही उन्होंने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस वीर सपूतों का देश के प्रति मर मिटने का जज्बा प्रत्येक भारतवासी को सदैव प्रेरित करता रहेगा।
पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘‘शहीद दिवस पर भारत माता के अमर सपूत वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि के लिए मर मिटने का उनका जज्बा देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद!’’
शहीद दिवस पर भारत माता के अमर सपूत वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि के लिए मर मिटने का उनका जज्बा देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2022
वहीं खबर यह भी है कि शहीद दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री बुधवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में विप्लवी भारत गैलरी का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री एक सभा को संबोधित भी करेंगे।
बता दें, 23 मार्च 1931 की वो तारीख जब देश के तीन वीर सपूतों को फांसी पर चढ़ा दिया गया था। वहीं उन तीन वीर सपूतों में देश के प्रति अगाध निष्ठा का प्रमाण बना यह दिन, क्योंकि उन्होंने हंसते हुए अंग्रेजों के इस फरमान को गले लगा लिया था। यही वजह है कि आजादी के बाद से ही हर साल 23 मार्च को उन तमाम वीरों के प्रति सम्मान प्रकट करने के उद्देश्य से शहीद दिवस मनाया जाता है।