देश में गहराता जा रहा है ओमिक्रॉन का संकट, 77 से बढ़कर हुए 87 मरीज

नई दिल्ली। देश में कोरोना के वैरिएंट ओमीक्रोन के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं। जहां बीते दिन देश में ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या 77 थी। वहीं शुक्रवार को देश में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या एक बार फिर बढ़कर अब 87 हो गई है।
देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना वायरस का खतरनाक स्वरूप ओमिक्रॉन अबतक देश के 11 राज्यों में फैल चुका है। कर्नाटक में गुरुवार को ओमिक्रॉन वेरिएंट के 5, जबकि दिल्ली और तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 4-4 और गुजरात में 1 नया संक्रमित पाया गया है।
भारत में गुरुवार तक ओमिक्रॉन संक्रमण के 87 मामले सामने आ चुके हैं। ओमिक्रॉन के महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा केस मिले हैं, यहां 32 केस सामने आ चुके हैं। राजस्थान में 17, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10, केरल में 5, गुजरात में 5, कर्नाटक में 8, तेलंगाना में 7, बंगाल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और चंडीगढ़ में 1-1 मामले सामने आ चुके हैं।