200 तक पहुंचा ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा, पूरी तरह ठीक हुए 77 मरीज

नई दिल्ली। दुनिया के साथ ही देश में भी अब कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कहर बढ़ता जा रहा है। आंकड़ों की बात करें तो अब तक देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 200 तक पहुंच गई है।
खबरों के मुताबिक़ सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब 200 मरीज ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मिल चुके हैं। हालांकि इनमें से 77 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं।
वहीं सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं। इन दोनों राज्यों में 54-54 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के 12 राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन पहुंच चुका है।
बता दें बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी गिरावट आई है। बीते दिन देश में कोरोना के 5,326 नए केस आए और 453 मरीजों की मौत हुई।
ध्यान देने वाली बात यह है कि कोरोना के नए मामले रविवार की तुलना में 18.8% कम हैं। सबसे ज्यादा 2,230 केस और सबसे ज्यादा 419 मौतें केरल में हुई हैं। इसके अलावा एक्टिव केसेस की संख्या में भी कमी आई है।
फिलहाल देश में इलाज करा रहे कोरोना मरीजों की संख्या 79,097 है। इससे पहले सोमवार को देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 17 थी। यह आंकड़ा देश के करीब 12 राज्यों का था, जिसमें महाराष्ट्र (54), दिल्ली (28), राजस्थान (17), कर्नाटक (19), तेलंगाना (20), गुजरात (13), केरल (15), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) ओमिक्रॉन मामले सामने आए थे।