ओमिक्रॉन ने बढ़ाई देश में रफ़्तार, संक्रमितों की संख्या 1200 पार

नई दिल्ली। फिलहाल अभी तक देश में कोरोना के नए संस्करण ओमिक्रॉन को हल्के में लिया जा रहा था, लेकिन आंकड़ों को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अब स्थिति धीरे-धीरे इसका भयावह रूप बदलती हुए दिखाई दे रही है।
खबरों के मुताबिक़ देश में अब ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 1200 के पार जा चुकी है। वहीं महाराष्ट्र जिलें में अब तक ओमिक्रॉन के 450 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 320 के करीब पहुंच चुकी है।
इसके अलावा भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,764 नए मामले आए और 7,585 लोगों की रिकवरी हुईं। वहीं 220 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
ऐसे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री जैन ने यह माना है कि दिल्ली में अब सार्वजनिक स्तर तक कोरोना के नए वैरिएंट का संक्रमण फ़ैल चुका है। यानी अब दिन-ब-दिन ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या में पिछले दिनों के मुकाबले अधिक तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।
वहीं बीते दिन यानी गुरुवार को आई जानकारी के मुताबिक़ पिछले 24 घंटों में 13,154 नए COVID19 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के मामले धीरे-धीरे सामुदायिक स्तर पर फैल रहे हैं और राष्ट्रीय राजधानी में जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए नमूनों में से 46 प्रतिशत में ‘ओमीक्रोन’ की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया था कि इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में यात्रा नहीं की थी। इसका मतलब है कि अब ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप दिल्ली के अंदर आ चुका है। वहीं ओमीक्रोन का खतरा बढ़ने पर केंद्र ने आठ राज्यों को चिट्ठी लिखकर अलर्ट किया है।
इस बीच मुंबई में नए साल के जश्न पर रोक लगा दी गई है। पूरे मुंबई में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। शहर में नए साल पर किसी भी खुली जगह, रेस्तरां, होटल, बैंक्वेट हॉल, बार्स, क्लब आदि में किसी भी तरह के कार्यक्रम पर मनाही हो गई है। यह गुरुवार से शुरू होकर 7 जनवरी 2022 तक लागू रहेगी।
गुरुवार तक के आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली में 263 और महाराष्ट्र में 252 मामलों के साथ ओमाइक्रोन मामले की संख्या बढ़कर 961 हो गई है। वहीं मुंबई में 2,510 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि बेंगलुरु में 400, कोलकाता में 540 और चेन्नई में 294 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा राजस्थान में करीब छह महीने के बाद पहली बार 100 से अधिक नए केस मिले हैं।