देश में ओमिक्रॉन का आंकड़ा करीब 600, दिल्ली-लखनऊ समेत इन राज्यों में नाइट कर्फ्यू

नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या का तेजी पकड़ता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि अब तक देश के करीब 14 राज्य इसकी चपेट में आ चुके हैं और इनमें दिल्ली टॉप पर है। बता दें, देश में अब ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 598 तक पहुंच गई है।
खबरों के मुताबिक़ ओमिक्रॉन संक्रमितों के मामले में दिल्ली ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है। दिल्ली में अब सबसे अधिक 142 मामले हो गए हैं। वहीं महाराष्ट्र 141 संक्रमितों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है।
इसके अलावा गुजरात में 49, तेलंगाना में 44, केरल में 57, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 38, राजस्थान में 43, हरियाणा में 10, मध्यप्रदेश में 9, ओडिशा में 8, आंध्र प्रदेश में 6, प. बंगाल में 6, जम्मू-कश्मीर में 3, उत्तर प्रदेश में 2, चंडीगढ़ में 3 संक्रमित पाए गए हैं।
इसके अलावा लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल में एक-एक ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इन आंकड़ों को देखते हुए यह माना जा सकता है कि कोरोना की संक्रमण दर में करीब 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कोरोना के इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है।
बता दें, जिन राज्यों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है, उनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, ओड़िशा, तमिलनाडू और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।