सावधान! देश में मिले अब तकओमिक्रॉन के 170 नए केस, दहशत में लोग

भारत में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। लोगों के मन में इस वायरस को लेकर डर का माहौल पैदा हो गया है। देश में ओमिक्रॉन के अब तक 170 मरीज सामने आए हैं, यह मामले 12 राज्यों से मिले हैं जबकि ओमिक्रॉन के 42 मरीज़ ठीक हो चुके हैं।
खबरों के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि ठीक होने वाले ओमिक्रॉन के ज़्यादातर मरीजों में महाराष्ट्र, दिल्ली और कर्नाटक के हैं। अब ओमिक्रॉन को कोई भी मरीज़ गंभीर नहीं है। महाराष्ट्र राज्य से अब तक सबसे ज्यादा 54 केस आए हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर दिल्ली (32) है जबकि तेलंगाना से ओमिक्रॉन वेरिएंट के 20 केस आए हैं।
केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों- महाराष्ट्र (54), दिल्ली (28), राजस्थान (17), कर्नाटक (19), तेलंगाना (20), गुजरात (13), केरल (15), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमिक्रॉन के मामलों का पता चला है। कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट का सबसे पहले पता 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में चला था, भारत में इसके पहले दो मामले कर्नाटक में 2 दिसंबर को सामने आए थे।