अब लखनऊ में फ्लैट खरीदना हुआ आसान, एलडीए (LDA) ने निकला नया रास्ता

लखनऊ: अब से ग्राहकों को फ्लैट खरीदने में कोई दिक्कत नहीं होगी; फोटो देखकर ही फ्लैट पसंद कर सकेंगे ग्राहक।
ग्राहकों को ना हो कोई दिक्कत इसलिए एलडीए (LDA) ने अब से निजी कंपनियों के एप की मदद से सहारा लेकर फ्लैट बेचेने की योजना बनाई है।
कई बिल्डर्स की तरह भी इसमें फोटो, नियम एवं शर्ते, सम्पत्तिया और कई अन्य जानकारीयों को भी एप के जरिये अपलोड करे सकेंगे।
यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री योगी का अधिकारियों को कड़ा निर्देश : रात के कर्फ्यू को सख्ती से करें लागू
नेहरू एन्क्लेव जो की हमेशा से ही लोगों की आकांक्षाओं में रहता है और नीलामी के तहत गोमतीनगर के विस्तार में रिवर व्यू योजना के फ्लैटों को बेचा जायगा।
बृहस्पतिवार को वाईस चांसलर (LDA) अक्षय त्रिपाठी ने एलडीए की सम्पत्तियों को बेचने के लिए चल रही कार्यवाही का निरिक्षण किया और कहा कि जो भी फ्लैट नहीं बिक रहे हैं उनको बेचने के लिए नए तरीकों को अपनाये अधिकारी। रेडी टू मूव स्थिति की फोटो और उनकी कीमतें अपलोड किया जाए, ताकि ग्राहकों को आसानी हो। साथ ही साथ उन्होंने नेहरू एन्क्लेव और रिवर व्यू योजना के खाली फ्लैटों की नीलामी से बिक्री के लिए लिस्ट तैयार करने का आदेश दिया।
AUTHOR- VIPUL SINGH