गोमतीनगर स्टेशन से चलेंगी कई नई ट्रेने, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया लोकार्पण

लखनऊ: रेल और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को लखनऊ में आम रेल यात्रियों की सुविधा से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे गोमती नगर स्टेशन पर नवनिर्मित सेकेंड इंट्री गेट विभूति खंड की ओर का और नवनिर्मित कोचिंग कॉम्पलेक्स का उद्घाटन किया।

इस दौरान गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा किया। साथ ही नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।

इस दौरान नई ट्रेनों में गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस, मैलानी-बिछिया सवारी गाड़ी टूरिस्ट कोच के साथ और कानपुर-सेन्ट्रल-ब्रह्मावर्त के बीच मेमू ट्रेन के संचालन का शुभारम्भ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर डीआरएम लखनऊ एवं सत्यदेव पचौरी सांसद सहित कई अधिकारिगण मौजूद हुए।