Netflix सब्सक्रिप्शन प्लान में भारी गिरावट, मात्र 149 में महीने भर ले सकेंगे लेटेस्ट वेब सीरीज का मजा

लखनऊ। जहां एक ओर अन्य OTT प्लेटफार्म अपने मासिक शुल्क को बढ़ा रहे हैं। वहीं Netflix ने अपने मासिक शुल्क में अलग-अलग प्लान के हिसाब से भारी कटौती की है। बता दें पहले Netflix का न्यूनतम मासिक शुल्क 199 रुपये था। वहीं अब इसके लिए केवल 149 रुपये ही देने होंगे। बताया जा रहा है कि देश के अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़ने के उद्देश्य से Netflix ने यह कदम उठाया है।
वहीं बात करें अगर Netflix के बेसिक प्लान की, तो इसकी कीमत पहले 499 रुपये प्रति महीने थी। वहीं इस कीमत को घटाकर Netflix ने 199 रुपये कर दी है। यानी बेसिक प्लान के लिए अब सब्सक्राइबर को 499 रुपये की जगह 199 रुपये ही खर्च करने होंगे।
इसी के साथ Netflix के स्टैंडर्ड प्लान को भी काफी कम किया गया है। इसकी कीमत अब 499 रुपये हो गई है। पहले इसके लिए ग्राहकों को 649 रुपये खर्च करने होते थे। इसके अलावा Netflix के सबसे महंगे प्रीमियम प्लान की कीमत अब 649 रुपये हो गई है। वहीं पहले इस प्लान के लिए 799 रुपये प्रति महीने खर्च करने होते थे।
नई कीमत के बाद Netflix का प्रीमियम प्लान अब 649 रुपये प्रति महीने का हो गया है। ये 4K रेज्योलूशन सपोर्ट के साथ आता है। इस प्लान से चार डिवाइस में एक साथ नेटफ्लिक्स को चलाया जा सकता है। इसे मोबाइल, टैबलेट, कंप्यूटर और टीवी पर एक साथ एक्सेस किया जा सकता है।
Netflix के स्टैंडर्ड प्लान की कीमत अब 499 रुपये प्रति महीने हो गई है। ये एक बार में दो डिवाइस के सपोर्ट के साथ आता है। इसका रेज्योलूशन 1080p है। इस अकाउंट को मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर या टैबलेट पर एक्सेस किया जा सकता है।
दूसरी ओर बेसिक प्लान जिसकी कीमत अब 199 रुपये हो गई है इसका भी रेज्योलूशन सपोर्ट 480p तक ही है, लेकिन इससे आप अकाउंट को कंप्यूटर या टीवी पर एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, ये प्लान एक टाइम में एक ही डिवाइस लिमिट के साथ आता है। वहीं Netflix का मोबाइल प्लान 149 रुपये प्रति महीने से शुरू होता है।
यह प्लान मोबाइल या टैबलेट को सपोर्ट करता है। इसका रेज्योलूशन 480p है। बता दें इससे आप Netflix को टीवी या कंप्यूटर पर एक्सेस नहीं कर सकते हैं। इस प्लान से अकाउंट को एक बार में एक ही डिवाइस पर एक्सेस किया जा सकता है।