नीरज बोरा ने किया क्राइम पेट्रोल 2.0 शूटिंग का शुभारंभ, गिरीश सहदेव निभा रहे SHO का रोल

लखनऊ। अपराध की कहानियों पर आधारित सीरियल क्राइम पेट्रोल की आने वाली सीरीज की शूटिंग लखनऊ में चल रही है। शुक्रवार को सीतापुर रोड के सेवा अस्पताल परिसर में क्राइम पेट्रोल 2 की शूटिंग शुरू हुई। इस मौके पर यूपी में भाजपा के प्रचंड जीत के बाद लखनऊ उत्तर से लगातार दोबारा विधायक बने डा. नीरज बोरा ने दीप जलाकर और नारियल फोड़कर इसका शुभारंभ किया। बता दें कि मुंबई से पहुंची क्राइम पेट्रोल की पूरी टीम ने विधायक बोरा का अभिनंदन किया।

क्राइम पेट्रोल 2.0 में लोकप्रिय अभिनेता गिरीश सहदेव एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। जो उत्तर प्रदेश शहर में अपराध के मामलों को सुलझाने वाली पुलिस टीम का एक हिस्सा है। मुंबई से आए कलाकारों के साथ अभिनेता गिरीश सहदेव और स्थानीय कलाकार भी सीरियल में अभिनय कर रहे है।

शूटिंग में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाने वाले मुख्य किरदार गिरीश सहदेव, आकाश सहाय और मानषी पाटिल पहुंचे हैं।

शो का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित गिरीश ने कहा, मैं क्राइम पेट्रोल का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं और मुझे इस शो की लोकप्रियता के बारे में पता है। जब भी मैं वर्दी पहनता हूं, तो मुझे इससे जुड़ी जिम्मेदारी का अहसास होता है जिससे मुझे भूमिका के साथ न्याय करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।