‘काशी के बाद मथुरा में बांके बिहारी मंदिर के लिए संकल्पबद्ध भाजपा’

लखनऊ। रविवार को जनसंपर्क अभियान के तहत लखनऊ उत्तर से भाजपा प्रत्याशी डा. नीरज बोरा ने जानकीपुरम में लोगों से संवाद कर भाजपा को पुनः जिताने की अपील की। साथ ही इस दौरान उन्होंने लोगों को भाजपा की नीतियों और भविष्य में लोगों के लिए तैयार की गई योजनाओं से अवगत कराया।
इस कड़ी में सबसे पहले नीरज बोरा ने जानकीपुरम में सहारा एस्टेट के पास स्थित मृत्युंजय महादेव मंदिर में पहुंचकर महादेव की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। इसके उन्होंने यहां एक बैठक कर लोगों से जनसंपर्क स्थापित किया।

बैठक को संबोधित करते हुए नीरज बोरा ने कहा कि हमारा देश शुरू से ही सनातन धर्म से जुड़ा हुआ और हमारा देश मंदिर व पूजा का स्थान है।
इसी के साथ उन्होंने अपनी बातों में बनारस में विश्वनाथ मंदिर की चर्चा की और काशी विश्वनाथ धाम बनाने के लिए किए गए भाजपा के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से काशी में भाजपा के प्रयासों से काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण संपन्न हुआ है, ठीक उसी तरह भविष्य में भाजपा सरकार मथुरा का भी कायाकल्प करने की तैयारी में हैं।
उन्होंने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद और प्यार ऐसे ही बना रहा तो आने वाले समय में बांके बिहारी मंदिर का भी भव्य और खूबसूरत निर्माण कराया जाएगा।

इसी के साथ भाजपा प्रत्याशी नीरज बोरा ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना संकट के दौरान लोगों को जितनी भी सुविधाएं हुई, उनकों देखते हुए भाजपा सरकार ने बढ़-चढ़ कर उन असुविधाओं का लगातार निवारण करने का प्रयास किया है।
वहीं इस संकट काल में सरकार द्वारा चाले गए वैक्सीनेशन प्रोग्राम की भी सराहना की और इस मामले में देश के पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा।
साथ ही इस दौरान उन्होंने लोगों को भाजपा सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों से भी अवगत कराया। इसके साथ अंत में नीरज बोरा ने प्रदेश में लोगों से दोबारा भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। ताकि भविष्य में भी ऐसे ही भाजपा लोगों के लिए निस्वार्थ भाव से लगातार काम कर सके।

बता दें, इस बैठक में भाजपा प्रत्याशी नीरज बोरा के साथ आराधना अग्रवाल, डॉ. मंजिली सिंह , उमा दुबे, सरिता सिंह, विमला शर्मा समेत कई भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक व क्षेत्रीय लोग शामिल हुए।