Summit building स्थित My Bar हुआ सील, एसडीएम ने लगाई मुहर

गोमती नगर स्थित Summit building का हिस्सा रहा My Bar हुआ बंद। विवादों से घिरे रहने वाले My Bar एक बार फिर मुसीबतों में पड़ गया है। कोरोना की तीसरी लहर से बचे रहने के लिए प्रशासन ने नियम सख्त कर रखे हैं। लगातार नियमों का उलंघन करने के कारण एसडीएम ने खुद जाकर किया सील।
यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत वितरण की 5.51 लाख चाभियां
कोरोना के कम होते हुए मामलों को देख कर प्रशासन ने लॉक डाउन तो हटा ही दिया है लेकिन रात्रिकालीन कर्फ्यू अभी भी चल ही रहा है। गौरतलब है की हाल ही में मुख्यमंत्री योगी ने रात्रिकालीन कर्फ्यू में सख्ती बढ़ने के आदेश दिए हैं। ऐसी परिस्थिति में भी लखनऊ के My Bar में प्रतिदिन नियमों को तोड़ा जा रहा था। My Bar 10 बजे के बाद भी खुला रहता था और 12-1 बजे तक लोगों को शराब भी परोसी जाती थी। मीडिया द्वारा इसकी खबर प्रशासन तक पहुंचते ही कार्यवाही शुरू हो गयी, परिणामस्वरूप एसडीएम ने खुद ही ठोस कदम उठाकर किया बार को सील।
पिछले महीने ही कोरोना के केस को कम होता हुआ देख सरकार ने वीकेंड लॉक डाउन को हटा दिया था, पहले शनिवार को दुकाने खोलने की इजाज़त देकर कुछ समय बाद रविवार के लॉक डाउन को भी हटा दिया। लेकिन कोरोना के खिलाफ सजग रहने के लिए नाईट कर्फ्यू में सख्ती बढ़ने के आदेश दिए थे।
AUTHOR- SHRADHA TIWARI