ढोल-नगाड़े के साथ मुस्लिम मना रहे भाजपा की जीत का जश्न, बोले- योगी राज में मान सुरक्षित

लखनऊ। जहां एक ओर यूपी में चुनावों से पूर्व और बाद में विपक्षी दलों ने सीएम योगी के 80 बनाम 20 वाले बयान का यह मतलब निकाला था कि इन चुनावों में लड़ाई सीधे-सीधे हिन्दू-मुस्लिम वोटबैंक पर लड़ी जा रही है। ऐसे में गोरखपुर से सामने आई ताजा खबर ने ऐसी बातें कहने वाले लोगों के मुंह बंद हो जाएंगे।
दरअसल, रविवार को बुलडोजर बाबा नाम से प्रसिद्ध हुए सीएम योगी की जीत की खुशी मनाते हुए भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग बुलडोजर पर सवार होकर जुलूस निकालते हुए दिखे।

खबरों के मुताबिक़ योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार सीएम बनने की खुशी में उनके गोरखनाथ मंदिर स्थित आवास के पास मुस्लिम समाज के लोग गाजे-बाजे के साथ बुलडोजर लेकर सड़क पर आ गए।
बता दें, गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के आसपास के अल्पसंख्यक समाज के लोगों का गोरक्षपीठ से कई पुश्तों का नाता है। वे सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने मंदिर भी जाते रहते हैं। इस बार भी के बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी इरफान अहमद के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकाला।
रविवार को जुलूस में लोग बुलडोजर पर सवार होकर गाजे-बाजे के साथ निकले। इस जुलूस में जालीदार टोपी, ढोल नगाड़े, अबीर-गुलाल और पोस्टर लेकर बुलडोजर पर सवार लोगों को देखकर लोग हैरत में पड़ गए।
बीजेपी की यूपी में ऐतिहासिक जीत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दोबारा यूपी में सरकार बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखी।
वहीं इस दौरान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जेसीबी यानी बुलडोजर पर चढ़कर बीजेपी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इसके साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी इरफान अहमद ने कहा कि यूपी में विकास के नाम पर योगी सरकार का डंका बज रहा है। यूपी में मुस्लिम समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में बीजेपी को वोट दिया है। आज बीजेपी की जीत इसकी गवाह है।
उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार में किसी के साथ भेदभाव नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इस सरकार में मुस्लिम समाज सर्वाधिक लाभान्वित हुआ है। पूर्व में कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकार में मुस्लिम समाज के लोगों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया।
यूपी में मुस्लिम समाज अब किसी के बहकावे में आने वाला नहीं है। मुस्लिम समाज ये जान चुका है कि बीजेपी के शासनकाल में मुसलमानों का मान-सम्मान सुरक्षित रहेगा।