सांसद नवनीत राणा तथा विधायक रवि राणा गिरफ्तार, आज मुंबई के बांद्रा कोर्ट में होंगे पेश

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मातोश्री आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का चैलेंज देने वाले सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों पर विवादित वक्तव्य देने, दोनों समाजों के बीच दरार पैदा करने और शांति भंग करने का आरोप लगाया गया है। इन दोनों को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी। नवनीत राणा के वकील रिजवान सिद्दीकी मुंबई पुलिस के संपर्क में हैं।
नवनीत ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा, “आज हमारे घर में जिस तरह से मुंबई पुलिस घुसी है और जबरन घुसी है उसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। कल से जिस तरह से हमने आंदोलन करने की बात कही थी और जिस तरह पुलिस डिपार्टमेंट ने हमें नोटिस दिया और हमने अपने घर के बाहर पैर भी नहीं निकाला और अब जिस तरह पुलिस हमें थाने ले जाना चाहती है, मैं एक सवाल उद्धव ठाकरे जी से पूछना चाहती हुं कि जब हमने संविधान का पालन किया, कोई नियम तोड़ा नहीं तो किस कानून के तहत पुलिस हमें हिरासत में लेने आई है?”
जानकारी के अनुसार नवनीत राणा और रवि राणा ने मुख्यमंत्री के मुंबई स्थित आवास पर शनिवार को सुबह 9 बजे हनुमान चालीसा का पाठ करने का चैलेंज दिया था। इसी वजह से नवनीत राणा और रवि राणा ने मुख्यमंत्री के निजी आवास मातोश्री पर जाने का प्रयास किया था। इस अवसर पर नवनीत राणा तथा उनके पति विधायक रवि राण ने विवादित वक्तव्य दिया था। इससे दो समाज के बीच तनाव बढ़ने की संभावना बढ़ गई थी। हालांकि नवनीत राणा तथा रवि राणा ने दोपहर में घोषणा की थी कि वे अपना आंदोलन वापस ले रहे हैं, लेकिन पुलिस ने इन दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी के बाद नवनीत राणा तथा रवि राणा ने पुलिस पर जबरन बिना वारंट जारी किए पुलिस पर गिरफ्तारी का आरोप लगाया है। साथ ही नवनीत राणा ने इस वीडियो में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और नारायण राणे से मदद की अपील की है।