यूपी में भाजपा का सिंघनाद…13 को काशी पहुंच रहे PM मोदी, करेंगे काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण

लखनऊ, 8 दिसंबर। विधानसभा चुनावों से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में सिंघनाद करने का पूरा मन बना लिया है। इस बात का इशारा बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिया।
खबरों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष ने लखनऊ पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी पहुंच रहे हैं। यहां पीएम काशी विश्वनाथ धाम के विकास का लोकार्पण करेंगे। यह देशवासियों के लिए बड़े ही गौरव की बात है।
इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 14 दिसंबर को काशी में पीएम की अध्यक्षता में भाजपा मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक होगी। वहीं 17 दिसंबर को मेयरों का सम्मेलन होगा। इसके अलावा 23 दिसंबर को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सम्मेलन होगा, जिसे पीएम मोदी संबोधित करेंगे।
बता दें भव्य काशी, दिव्य काशी के लिए तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पूरे 1 महीने चलेगा। इसमें दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा साथ ही लेज़र शो और आतिशबाजी होगी। नावों और घाट को दीपों से भी सजाया जाएगा। पूरा काशी दीपों और रोशनी से जगमएगा। काशी में 3 दिनों तक धार्मिक और सांस्कृतिक समागम होगा। यह कार्यक्रम 13 से 16 दिसंबर तक चलेगा। इस पूरे कार्यक्रम में सरकार के साथ संगठन भी शामिल होगा। यह भी बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के दौरान 5 लाख घरों में प्रसाद और भव्य काशी-दिव्य काशी की पुस्तिका का वितरण किया जाएगा। वहीं संसद में लाल टोपी और विरोध पर प्रदेश अध्य्क्ष ने कहा कि आज शुभ दिन है। अच्छी बातें करने का समय है। ऐसे लोगों की बात क्या करना।