MLC Election: सीएम योगी समेत बीजेपी विधायक नीरज वोरा ने किया मतदान

गोरखपुर। यूपी विधान परिषद (MLC) के चुनाव के लिए शनिवार को हर जिले में कड़े सुरक्षा बन्दोबस्त के बीच मतदान शुरू हुआ। सामान्य मतदाताओं के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के मतदाताओं ने भी मतदान किया। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत लखनऊ उत्तर से भाजपा विधायक डा. नीरज बोरा ने भी मतदान किया।

नगर निगम में मतदान करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि यह मतदान यूपी और गोरखपुर के विकास के साथ राष्ट्रवाद और अपराधमुक्त यूपी के लिए हो रहा है।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव में मतदान को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने न सिर्फ मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की वकालत की है बल्कि आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश को संबल प्रदान करने के लिए इसे जरूरी भी बताया है। अपने ट्वीट में योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी पात्र सम्मानित मतदाता गण विकास, राष्ट्रवाद व सुशासन की विजय के लिए अवश्य मतदान करें। आपका एक मत ”आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश” की निर्माण यात्रा को संबल प्रदान करेगा।