विधायक नीरज बोरा ने दो दिवसीय मधुमक्खी पालन कार्यक्रम का किया शुभारंभ

लखनऊ। अलीगंज स्थित शीतगृह वाटिका में उत्तर विधानसभा के विधायक डा. नीरज बोरा ने शुक्रवार को नेशनल बी-कीपिंग हनी मिशन के अंतर्गत दो दिवसीय मधुमक्खी पालन कृषक सेमिनार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक बोरा ने कहा कि मधु का उत्पादन बढ़े इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अनूठा प्रयास किया है।

इस मधुमक्खी पालन कृषक सेमिनार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि मधुमक्खी पालन की योजनाओं के तहत इसका पालन अच्छे ढ़ंग से किया जाए। यह अपनी प्राचीन व्यवस्था है और इस व्यवस्था में शहद का बड़ा महत्व है।
नीरज बोरा ने कहा कि अगर प्राचीन व्यवस्थाओं को देखें तो शहद का बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा कि घरों में जब भगवान की पूजा होती है तो उसमें दूध-दही के साथ मधु यानि शहद से भी अभिषेक किया जाता है। आगे कहा कि उत्तर प्रदेश एक बेहतरीन प्रदेश बनने के कगार पर है। जहां पर कृषिकों के आय दोगुनी हो ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं।

मधुमक्खी पालन संबंधी प्रदर्शनी का लोकार्पण कर उन्होंने कहा कि सरकार ने भारत की प्रचीन व्यवस्थाओं और वस्तुओं को जोड़ने का काम किया है ताकि लोगों को ज्यादा लाभ मिले।

विधायक ने कहा कि मधु के उत्पादन से आय में बढ़ोतरी होगी। इससे देश की आय बढ़ेगी, आपकी आय बढ़ेगी, स्वास्थ्य लाभ भी होगा। ऐसे में ये दो दिवसीय कार्यशाला एक वरदान शाबित होगी। साथ ही उन्होंने वहां मौजूद लोगों से अपील की कि कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है। आप सब अपने घरों से मास्क लगाकर बाहर निकले और दो गज की दूरी बनाए रखें। इस मौके पर आमंत्रित करने के लिए विधायक बोरा ने जिला उद्यान अधिकारी का आभार व्यक्त किया।