डिग्री-डिप्लोमा प्राप्त सभी छात्र-छात्राओं को विधायक नीरज बोरा ने किया सम्मानित

लखनऊ। निराला नगर स्थित जे.सी गेस्ट हाउस में छात्र सम्मान समारोह में शुक्रवार को लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा ने एम.बी.ए, एन.टी.टी और बी.एड के सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस दौरान विधायक बोरा ने डिग्री-डिप्लोमा प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इस कार्यक्रम में सभी स्टूडेंटस विधायक डा. नीरज बोरा से मिलकर बेहद खुश नजर आए।

यह कार्यक्रम चन्द्रा इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज द्वारा आयोजित किया गया। इस मौके पर विधायक डा. नीरज बोरा ने चन्द्रा इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. नरेश चन्द्र गुप्ता, कवयित्री ज्योति गुप्ता के साथ ही मंच संचालक अवधेश का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान अपने संबोधन में विधायक नीरज बोरा ने कहा कि वे खूब मेहनत करें और खूब पढ़ें। याद रखें कि हर सफलता में और अच्छी सफलता प्राप्त करने की गुंजाइश छिपी होती है। उन्हें जो सफलता मिली है, उसे संजो कर रखें लेकिन इसमें और अच्छा कर गुजरने की गुंजाइश तलाशनी चाहिए।

इस समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक डॉ. सत्यप्रकाश, ओज के प्रख्यात कवि वेदव्रत बाजपेयी, सीएमएस के विधिक सलाहकार एस. एल. वैश्य, फिल्म अभिनेता गोविन्दा के अग्रज और चिन्तक-विचारक डॉ. कीर्ति आहूजा, समाजसेवी डॉ. अजय गुप्ता, युवा समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल, अश्विनी गुप्ता समेत अन्य कई लोग उपस्थिति रहे।