ठंड से ठिठुरते लोगों का सहारा बने विधायक बोरा, बांटे कंबल

लखनऊ। उत्तर विधानसभा क्षेत्र के त्रिवेणी नगर वार्ड 3 में कंबल वितरण समारोह संपन्न हुआ। यहां शीत लहर एवं ठंढ के प्रकोप को देखते हुए विधायक डा. नीरज बोरा द्वारा गुरुवार को स्थानीय लोगों को 500 कंबल बांटे गए। इस मौके पर नीरज बोरा के साथ क्षेत्र के पार्षद एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में एसडीएम सदर प्रमोद कुमार पांडे, तहसीलदार आनंद तिवारी, पार्षद कुमकुम राजपुत और मंडल अध्यक्ष लवकुश त्रीवेदी शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में भाजपा विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि देश की मोदी सरकार ने अगर वर्ग विशेष के लिए काम किया है तो वह भारत की मातृशक्ति के लिए काम किया है। अपने क्षेत्र के नागरिकों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आजादी के बाद जिन्होंने इस देश पर राज किया उन्होंने कभी इस वर्ग के लिए नहीं सोचा।

वहीं विधायक बोरा ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी सरकार के सराहनीय कामों का विस्तार पूर्वक उल्लेख भी किया।

इसके अलावा इन दिनों बढ़ते कोरोना के मामलो को देखते हुए विधायक बोरा ने यहां शामिल हुए लोगों को सभी सुरक्षात्मक पहलुओं से अवगत कराया। साथ ही बचाव के लिए उन्होंने सभी नागरिकों से मास्क लगाने और उचित दूरी बनाए रखने की अपील की।