प्लेकार्ड प्रचार अभियान के तहत सड़क पर उतरे विधायक नीरज बोरा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपने प्रचार-प्रसार में जोरों से जुट गई है। इस बीच निर्वाचन आयोग द्वारा 31 जनवरी तक सभी प्रकार की रैलियों, नुक्कड़ सभाओं पर रोक लगा रखी है। वहीं लखनऊ उत्तर के भाजपा विधायक डा. नीरज बोरा अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्लेकार्ड प्रचार अभियान के तहत सड़क पर उतर गए हैं। साथ ही जनता के बीच जाकर पार्टी का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।

प्ले कार्ड पर मुफ्त डबल राशन गरीब के घर, गुंडाराज भ्रष्टाचार पर किया प्रहार, गरीबों के पक्के मकानों का सपना हुआ साकार, बहू बेटी को मिला सुरक्षा और अधिकार जैसे विभिन्न स्लोगन के माध्यम से जनता का ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश की गई है।
बता दें कि विधायक बोरा कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव आयोग के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जनता से जनसंपर्क कर रहे हैं। साथ ही ‘भाजपा प्रचार अभियान’ के तहत प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के डिस्प्ले पोस्टर को प्रदर्शित कर रहे हैं।