विधायक बोरा ने गुलाला घाट सौन्दर्यीकरण का किया शिलान्यास

नए साल पर उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक डा. नीरज बोरा ने आज चौक स्थित गुलाला घाट सौन्दर्यीकरण का शिलान्यास किया। इस दौरान नगर निगम अधिकारियों समेत काफी संख्या में क्षेत्रिय लोग मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक बोरा ने यहां लोगों की सुविधाओं और बदलाव के बारे में भी बताया।

वहीं विधायक बोरा ने कहा कि गुलाला घाट सौन्दर्यीकरण में पेय जल की व्यवस्था की जाएगी और पीने के पानी का समस्या का निदान होगा। यहां पर आने वाले लोगों के लिए बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा लकड़ी की टाल को पीछे सिफ्ट किया जाएगा और जो बड़ा बगीचा है उसका सौन्दर्यीकरण किया जाएगा।

आगे कहा कि 1 करोड़ 70 लाख की लागत से इस शमशान घाट का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा और यहां आने वाले लोगों को कोई असुविधा ना हो बल्कि सारे प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाएंगी।