राजधानी में हुआ ‘मेगा जॉब फेयर’…. हजारों युवाओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

लखनऊ। बीते दिन यानी शुक्रवार को राजधानी के ऐशबाग क्षेत्र स्थित ईदगाह में एक ‘मेगा जॉब फेयर’ का आयोजन किया गया। इस जॉब फेयर में कुछ निजी बैंक और कई मल्टीनेशनल कंपनियों ने हिस्सा लिया। इसके तहत भारी संख्या में युवाओं को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर नौकरी दी गई।
खबरों के मुताबिक़ इस मेगा जॉब फेयर का आयोजन ‘शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट’ की ओर से किया गया था। इसमें हजारों की संख्या में राजधानी के युवाओं ने हिस्सा लिया।
बताया जा रहा है कि प्रदेश में वर्तमान बेरोजगारी की स्थिति को देखते हुए इस जॉब फेयर का आयोजन किया ताकि कुछ हद युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर आसानी से नौकरी हासिल हो सके।
जानकारी के मुताबिक़ यह भी दावा किया जा रहा है कि इस जॉब फेयर में केवल लखनऊ के युवाओं ने ही हिस्सा नहीं लिया, बल्कि आस-पास के कई शहरों से भी इस फेयर में शामिल होने के लिए युवा आए थे। आलम यह था कि सुबह से ईदगाह के सामने भारी संख्या में युवाओं की भीड़ जमा होने ल आगी थी।
वहीं खास यह रहा कि इस आयोजन में ईदगाह सुन्नी वक्व बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना फिरंगी ने भी इस जॉब फेयर में नौकरी की चाह रखने के उद्देश्य से शामिल हुए युवाओं की बढ़-चढ़ कर मदद की और अलग-अलग कंपनियों के साथ उनका साक्षात्कार सुनिश्चित करवाया।