Mann Ki Baat: आजादी के अमृत महोत्सव पर देश में बनाए जाएंगे अमृत सरोवर: पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 88वें एपिसोड में अपनी बात साझा की। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत काल देश के तमाम प्रधानमंत्रियों के योगदान को याद करने का सही समय है।
पीएम मोदी ने बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री संग्रहालय के उद्घाटन का जिक्र करते हुए कहा कि इस 14 अप्रैल को बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती पर प्रधानमंत्री संग्रहालय राष्ट्र को समर्पित किया गया। यह गर्व की बात है कि हम प्रधानमंत्रियों के योगदान को याद कर रहे हैं, देश के युवाओं को उनसे जोड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें सबसे ज्यादा चिट्ठियां प्रधानमंत्री संग्रहालय को लेकर मिलीं। उन्होंने युवाओं से अपने दोस्तों के साथ संग्रहालय देखने जाने की अपील की।
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को कहा कि 18 मई को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जाएगा। क्यों न आने वाली छुट्टियों में आप अपने दोस्तों की मंडली के साथ किसी स्थानीय संग्रहालयों को देखने जाएं। आप अपना अनुभव जरूर साझा करें।
मोदी ने प्रधानमंत्री संग्रहालय के उद्घाटन का जिक्र करते हुए कहा कि इस 14 अप्रैल को बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती पर प्रधानमंत्री संग्रहालय राष्ट्र को समर्पित किया गया। यह गर्व की बात है कि हम प्रधानमंत्रियों के योगदान को याद कर रहे हैं और देश के युवाओं को उनसे जोड़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर युवाओं को देश के इतिहास से अवगत कराने के लिए म्यूजियम क्विज शुरू करने की भी घोषणा की।