लखनऊ: रामनवमी पर भगवा यात्रा का हुआ शुभारम्भ, हर तरफ जय श्रीराम का उद्घोष

लखनऊ। भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर रविवार को लखनऊ स्थित अलीगंज में एकल अभियान द्वारा भगवा यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा के साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, महापौर संयुक्ता भाटिया समेत कई मंत्री भी मौजूद रहे।
इस दौरान एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम, जय श्रीराम के उद्घोष से शहर गूंज उठा। वहीं इस यात्रा में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ता समेत भगवा ध्वज लिए सैकड़ों युवा भगवान राम के जयकारे लगा रहे थे। भगवा यात्रा का समापन कपूरथला,आईटी चौराहा,लखनऊ विश्वविद्यालय और हनुमान सेतु होते हुए झूलेलाल वाटिका में होगा।
भाजपा विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर भगवा यात्रा का आयोजन किया गया है। युवा भगवा और सनातन की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस 22 किलोमीटर की यात्रा में आगे राम दरबार और पीछे राम की सेना साथ-साथ चलेगी।