भाजपा को जिताने की अपील के साथ नीरज बोरा ने की व्यापारियों और क्षेत्रीय जनता के साथ बैठक

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है। जिसके तहत कोविड नियमों का पालन करते हुए लखनऊ उत्तर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डा. नीरज बोरा ने आज यानि रविवार को अपने क्षेत्रीय व्यापारी व आम जनता के साथ बैठक की। वहीं भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

इस बैठक में जनसंपर्क यात्रा को लेकर चर्चा हुई। इस मौके पर नीरज बोरा ने अपने क्षेत्र में जनसंपर्क यात्रा के दौरान घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया। बता दें कि जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने जानकीपुरम द्वितीय, जानकीपुरम हरिश्चंद्र वार्ड होते हुए अलीगंज स्थित गुलाब वाटिका अपार्टमेंट में व्यापारिक बैठक की।

इसके बाद भाजपा प्रत्याशी नीरज बोरा त्रिवेणी नगर, फैजुल्लागंज होते हुए जानकीपुरम प्रथम के स्थानीय लोगों से मिले और उन्होंने दोबारा बीजेपी को भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील की।

इससे पहले शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के पुरनिया स्थित भाजपा मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जहां लखनऊ उत्तर के भाजपा प्रत्य़ाशी डा. नीरज बोरा सहित मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा था कि केंद्र व राज्य सरकार ने गरीब व आदिवासियों के विकास के लिए कई कार्य किये हैं जिसका आगामी चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को लाभ मिलेगा। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर जनसंपर्क करने की अपील भी की।

देखें वीडियो :