लखनऊ: विधायक बोरा ने आरोग्य वाटिका के सौन्दर्यीकरण का किया शिलान्यास

लखनऊ। जानकीपूरम द्वितीय वार्ड में सहारा स्टेट कालोनी के अन्तर्गत स्थित पार्क के सौन्दर्यीकरण का शिलान्यास लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में दैनिक समाचार एनबीटी के संपादक तथा विधायक नीरज बोरा के प्रयासों से सहारा स्टेट परिसर में आरोग्य वाटिका निकट गुरुकुल आश्रम वृंदावन में संपन्न हुआ।
कुर्सी रोड स्थित इस वाटिका के सौन्दर्यीकरण के लिए स्वीकृत लागत 4.80 लाख की गई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक बोरा मौजूद रहे। वहीं उपस्थित वैज्ञानिकों ने लोगों को औषधीय पौधों के बारे में जानकारी भी दी।

इस दौरान विधायक बोरा ने कालोनी में निकलकर और वाटिकाओं का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर एनबीटी के संपादक सुधीर मिश्र और पार्षद जानकीपुरम दीपक मिश्रा समेत स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।