लखनऊ: अमीनाबाद में बड़ा बुलडोजर एक्शन, गिराया गया हनुमान मंदिर परिसर में बना अवैध कॉम्प्लेक्स

उत्तर प्रदेश में अवैध निर्माणों पर ‘बाबा का बुलडोजर’ लगातार चल रहा है। इस बीच आज राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद में पुराने हनुमान मंदिर परिसर में बने अवैध रूप से कॉम्प्लेक्स को जमींदोज किया गया। बताया जा रहा है कि यह कॉम्प्लेक्स अवैध रूप से बनाया जा रहा था।
खबरों के अनुसार 4 हजार स्क्वॉयर फीट में बन रहे कॉम्प्लेक्स को ढहाने का काम सुबह से शुरू हुआ है। इस दौरान नगर निगम के अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि आज हम अमीनाबाद में चल रहे अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला रहे हैं, ज़ोन 1 में स्थित मंदिर की आड़ में यह अवैध निर्माण हो रहा था, नगर निगम ने संज्ञान लेकर की ध्वस्तीकरण की कार्यवाई शुरू की है, बेसमेंट के साथ दो मंजिला निर्माण किया गया था, जिसको जमींदोज किया जा रहा है।