लखनऊ: एल्डिको सिटी में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

लखनऊ। चतुर्थ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन युवा साहित्य चेतना मंच द्वारा रविवार को किया गया। इस सम्मान समारोह का आयोजन आई०आई०एम० चौराहा के पास एल्डिको सिटी में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीरज बोरा एवं वर्षा वर्मा रही।

इस कार्यक्रम का आयोजन पूनम हिम्मत अद्वितीय के संयोजन एवं हास्य कवि अमित अनपढ़ के शानदार संचालन में आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में निवेशक विमलेश गंगवार, निर्देशक आकाशवाणी मीनू खरे, उ०प्र० आदर्श व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय गुप्ता, निदेशक एस०आर० ग्रुप पवन सिंह चौहान, नामित पार्षद अनुराग मिश्रा अन्नू अनुराग पाण्डेय, युवा नेता राहुल राज रस्तोगी मौजूद रहे।

इस अवसर पर डॉ के०एन० श्रीवास्तव सरस (चिकित्सक आदर्श हॉस्पिटल), शिक्षा दुबे जी (आयकर अधिकारी), मन्दीप सिंह (निजी सचिव आयकर विभाग), वी०के० त्रिपाठी (समाजसेवी), आनन्द नारायण बाजपेयी (समाजसेवी), डी०सी० उपाध्याय (वरिष्ठ जन साहित्य प्रेमी), प्रदीप कुमार वर्मा (अध्यक्ष चौक समचार पत्र वितरक डिपो), समसूचित मिश्रा (समाजसेवी), नजर (पत्रकार एन०बी०टी०), रूपेश अग्रवाल (समाजसेवी) एवं नीरज कान्त रावत जी (समाजसेवी) को सम्मानित किया गया।

सभी का सम्मान संस्था के वरिष्ठ संरक्षक डॉ. हरेन्द्र कुमार कुलश्रेष्ठ, सुरेश चंद्र गुप्ता, आयोजक पूनम हिम्मत अद्वितीय एवं संयोजक अमित अनपढ़ के द्वारा अंगवस्त्रम शाल दुशाले एवं माले पहनाकर किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button