लाउडस्पीकर बवाल : ‘हनुमान चालीसा’ पर कटा चालान तो भड़के फिल्ममेकर, आने लगे ऐसे कमेंट

नई दिल्ली। जहां एक ओर अभी तक कर्नाटक में हिजाब विवाद का मुद्दा अभी पूरी तरह ठंडा न हो पाया है, वहीं अब महाराष्ट्र में मस्जिदों में लाउडस्पीकर का मुद्दा जोर पकड़ने लगा है। मालूम हो कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब इस मुद्दे को उठाया गया हो। इससे पहले साल 2017 में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद इस मामले ने काफी जोर पकड़ा था।
खबरों के मुताबिक़ ताजा मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के बयान के बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने मुंबई में लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाना शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने कार्रवाई की तो फिल्ममेकर ने सरकार पर तंज कसा।
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्विटर पर लिखा कि “बाला साहेब ने इसी तरह 1992 में मस्जिदों में इन लाउडस्पीकर्स के खिलाफ सड़कों पर महाआरती शुरू की थी। तब हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर भजन करते थे। कानून, वोटों की राजनीति के हिसाब से नहीं लागू हो सकता बल्कि सब के लिए एक होना चाहिए। कहां हैं noise pollution activists?”
बाला साहेब ने इसी तरह १९९२ में मस्जिदों में इन लाउड्स्पीकर्ज़ के ख़िलाफ़ सड़कों पर महा आरती शुरू की थी जब हज़ारों की तादाद में लोग सड़कों पर भजन करते थे ! क़ानून वोटों की राजनीति के हिसाब से नहीं लागू हो सकता बल्कि सब के लिए एक होना चाहिये ! कहाँ हैं noise pollution activists? https://t.co/07sxGjitb4
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) April 3, 2022
बता दें कि मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा था कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर निकाल लिए जाए वरना हम उनके सामने ही हनुमान चालीसा बजायेंगे। इसके बाद मुंबई के घाटकोपर इलाके में मनसे के एक ऑफिस के बाहर हनुमान चालीसा बजाया जा रहा था जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
वहीं इस मामले पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बात करें तो अमृत राजपुरोहित नाम के यूजर ने लिखा कि “जिस राज्य में बीजेपी की सरकार है, वहां तो बंद कराओ। जब महाराष्ट्र मे बीजेपी की सरकार थी तो तब बंद क्यों नहीं कराया, उस समय तो शिवसेना का भी साथ था।”
शबीर नाम के यूजर ने लिखा कि “इसे जलन कहते हैं, क्या कभी मुसलमानों ने भी तुम्हारे फेस्टिवल पर ऐसा कोई काम किया, ये सब मुलसमानों को परेशान करने के लिए बदमाशी है।”
सिद्धार्थ नाम के यूजर ने लिखा कि “सरकार को लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। हर छोटे शहर में रोजाना 5 बार ध्वनि प्रदूषण होता है। महीने में 1-2 बार चलता भी, लेकिन रोज 5 बार बहुत ज्यादा है।”
मारिया नाम की यूजर ने लिखा कि “ये BMC चुनाव के लिए ड्रामा चल रहा है, इसके बाद राज ठाकरे फिर से अंडरग्राउंड हो जाएंगे, हिन्दुओं इन सबमें मत फंसो।” प्रशांत पाठक नाम के यूजर ने लिखा कि “सबकी आस्था का कद्र हो, सिर्फ एक समुदाय के लिए ये छूट हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम भी हनुमान चालीसा बजाएंगे।”