सपा को एक और झटका, भाजपा को समर्थन देने की तैयारी में अखिलेश का ये ‘खास करीबी’

उत्तर प्रदेश में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता और तारीखों का ऐलान जल्द हो सकता है। इन सबके बीच प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी जनसत्ता दल 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।
राजा भैया ने कहा कि जरूरत पड़ने पर भाजपा को अपना समर्थन दे सकते हैं लेकिन अखिलेश यादव की पार्टी के साथ वह नहीं जाएंगे।
एक निजी समाचार वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के मुताबिक जब राजा भैया से सवाल किया गया कि वह आगामी चुनाव में किस दल के साथ जाएंगे? इस पर राजा भैया ने कहा, ”कुंडा की जनता ने लगातार 6 बार निर्दलीय विधायक चुनकर विधानसभा भेजा है। चुनाव में गठबंधन होगा या नहीं होगा, यह अलग बात है, लेकिन इतना जरूर तय है कि हम 100 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।”
कुंडा सीट से 6 बार के विधायक ने कहा, ”सपा को समर्थन नहीं देंगे। हम भाजपा को अपना समर्थन देने पर विचार कर सकते हैं।”