खरगौन हिंसा: कर्फ्यू में महिलाओं को दो घंटे की छूट, घर से ही नमाज पढ़ने का ऐलान

खरगौन। खरगौन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद हुई सांप्रदियक हिंसा के चलते लगाए गए कर्फ्यू में गुरुवार को जिला प्रशासन ने गुरुवार को कर्फ्यू में सुबह और शाम के समय 2-2 घंटे की छूट दी गई। इस छूट में महिलाओं को छूट दी गई थी। इस छूट में पूरी तरह से शहर में शांति और सद्भाव का माहौल बना रहा। हालांकि, पूरा शहर पुलिस की निगरानी में रहा।
घर से नमाज पढ़ेंगे मुस्लिम समुदाय के लोग
इसी बीच मुस्लिमों ने आज रोजे में जुमे की नमाज घर से पढ़ने का ऐलान किया है। दरअसल, खरगोन में हुई हिंसा को लेकर अभी भी तनाव है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, मस्जिद कमेटी प्रतिनिधियों ने बताया कि समाज के लोग घर से नमाज पढ़ेंगे। खरगोन में रामनवमी के दिन जुलूस निकाला गया था।
आरोप है कि जब जुलूस मस्जिद के पास से निकला तो कुछ लोगों ने इस पर पथराव कर दिया। इसके बाद जुलूस में शामिल लोगों ने भी पथराव किया। पुलिस ने इस मामले में अब तक 100 लोगों को गिरफ्तार किया है।