सीएम योगी ने यूपी को माफिया-गुंडों से मुक्त कराया: अमित शाह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है। आज यानि 17 दिसंबर को लखनऊ में भाजपा ने सहयोगी दल निषाद पार्टी के साथ पहली रैली संपन्न हुई। इस रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनता को संबोधित किया।
गृह मंत्री ने कहा कि सीएम योगी ने यूपी को माफिया और गुंडों से मुक्त कराया है। 2022 में भी NDA की ही सरकार बनेगी, यूपी में हम 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि राम मंदिर बनने से किसने रोका? हमारी सरकार गरीबों, पिछड़ों और दलितों को समर्पित है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah लखनऊ में भाजपा एवं निषाद पार्टी की संयुक्त रैली को सम्बोधित करते हुए…#निषाद_समाज_भाजपा_के_साथ https://t.co/jEjhwYv0AE
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 17, 2021
अमित शाह ने कहा कि 2019 के चुनाव में भाई संजय निषाद भाजपा के साथ जुड़े और निषाद समाज गांव-गांव से निकलकर हर बूथ पर जाकर कमल का संदेश लेकर गया और देखते-देखते दो तिहाई बहुमत से मोदी जी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम किया। आगे कहा कि मोदी जी और योगी जी का संदेश लेकर फिर से 300 पार का नारा देकर, विजय गाथा लिखना है।
अमित शाह ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस ने कई वर्षों तक देश और उत्तर प्रदेश में शासन किया, लेकिन गरीबों के घर में न रसोई गैस पहुंची, न शौचालय बना। उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा की सरकारें बनी, तो उन्होंने सिर्फ अपनी जाति के लोगों के लिए काम किया। सभी पिछड़ी जातियों, सभी गरीबों के हित में काम नरेन्द्र मोदी ने किया है।
वहीं संयुक्त रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कौन ऐसा भारतीय होगा जो भारत की सुरक्षा के प्रति जागरूक नहीं होगा। कांग्रेस, बसपा, सपा ने कभी देश की सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा कि यूपी में किसी के साथ अन्याय नहीं होगा, किसी का शोषण नहीं होगा। लेकिन माफियाओं और अपराधियों पर बुलडोजर चलता रहेगा।