3 जनवरी को अवध क्षेत्र की जन विश्वास यात्रा का समापन लखनऊ में, 2 को पहुंच रही राजधानी

लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यूपी में भाजपा अपनी पकड़ को बनाए रखने और लोगों के मनोभावों को जानने के लिए घूम-घूम कर जन विश्वास यात्रा निकाल रही है। इसके तहत दो जनवरी को बाराबंकी से होते हुए यह यात्रा लखनऊ पहुंचेगी। यात्रा के लखनऊ आने पर बेहटा में यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। वहीं लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में घूमने के बाद 3 जनवरी को यात्रा का औपचारिक समापन पार्टी अध्यक्ष जेपी नढ्ढा एक जनसभा के बाद करेंगे।

खबरों के मुताबिक़ पार्टी के महामंत्री एवं लखनऊ प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र की जन विश्वास यात्रा दो जनवरी को लखनऊ पहुंच रही है।

दरअसल, भाजपा इन दिनों केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर सांगठनिक स्तर बंटे छह क्षत्रों में जनविश्वास यात्राओं को निकाल रही है।

उल्लेखनीय है कि इन दिनो छह जनविश्वास यात्राओं का आयोजन किया गया है। इनमें से यह चौथी यात्रा है, जो हिन्दू राजा महाराजा सुहेलदेव राजभर और रामायण मेला के प्रणेता डॉ. राममनोहर लोहिया की जन्मस्थली अम्बेडकरनगर से शुरू हुई हैं। उल्लेखनीय है कि जनविश्वास यात्राओं का शुभारम्भ गत 19 दिसम्बर को किया गया था।

यात्राओं का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, श्रीमती स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था।

लखनऊ में यात्रा का पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद तीन जनवरी को पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत आईआईएम रोड स्थित जॉगर्स पार्क के निकट आवास विकास ग्राउंड में एक जनसभा होगी।

इस जनसभा के बाद लखनऊ में जन विश्वास यात्रा का समापन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा दोपहर बाद किया जाएगा। बता दें कि अवध क्षेत्र की यात्रा अंबडेकरनगर, अयोध्या, गोडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी होते हुए लखनऊ में समाप्त होनी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button