मणिपुर में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना जरूरी- पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश में तीन चरण का चुनाव हो चुका है। चौथे चरण के चुनाव को देखते हुए प्रचार थम गया है। बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी ने मणिपुर के हीनगांग में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि मणिपुर में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना जरूरी है।
मंगलवार को यहां एक जनसभा को संबोधित करते उन्होंने कहा कि आपने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गुड गवर्नेंस को भी देखा है और गुड इंटेन्शन को भी। प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि बीते पांच साल में हमने जो मेहनत की है, उसने आने वाले 25 सालों की एक ठोस नींव बनाई है।
Manipur is with the BJP. Addressing a huge rally in Imphal. https://t.co/yfLaczFXK1
— Narendra Modi (@narendramodi) February 22, 2022
गौरतलब है कि देश में हो रहे पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान मणिपुर में 28 फरवरी और 5 मार्च को दो चरणों में चुनाव होंगे। जबकि पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में मतदान का काम पूरा कर लिया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश में तीन चरण का मतदान संपन्न कराया जा चुका है।