IPL 2021: 19 सितंबर से पुनः प्रारम्भ होगा विश्व की सबसे बड़ी लीग IPL, 15 अक्टूबर को खेला जायेगा फाइनल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शेष 31 मैच 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 27 दिनों की अवधि में खेले जाएंगे, जिसमें दुबई में 13 मैच, शारजाह में 10 और अबू धाबी में आठ मैच होंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को इसकी घोषणा की।
फाइनल 15 अक्टूबर तो वहीं क्वालिफायर(1) 10 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा जबकि एलिमिनेटर 11 अक्टूबर और क्वालिफायर(2) 13 अक्टूबर को दोनों ही शारजाह में खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें – लखनऊ24 की ओर से सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
बीसीसीआई ने कहा की, “14वां सीजन, जिसे इस साल मई में महामारी के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था, 19 सितंबर को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच ब्लॉकबस्टर क्लैश के साथ फिर से शुरू किया जायेगा।”
IPL के यूएई चरण में सात डबल हेडर शामिल होंगे। लीग चरण का अंतिम मैच 8 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।
अंक तालिका में श्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद दिल्ली प्रथम स्थान पर थी तो वहीं चेन्नई दूसरे तो बंगलौर तीसरे स्थान पर थी –

AUTHOR – PRIYANSHU SRIVASTAVA