भारत बनाम इंग्लैंड: पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपनाया आक्रामक रूप, भारत अभी भी 139 रनों से पीछे

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उत्तरी तो भारत 354 रनों से पीछे थी। राहुल के जल्दी आउट हो जाने के बाद रोहित और पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने पारी को संभाला।
रोहित ने 59 रनों की पारी खेल कर भारत को एक अच्छी शुरुआत दिलाई। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) आक्रामक रूप में बल्लेबाजी करते हुए देखे गए। पुजारा 91 रनों पर नाबाद खेल रहे है; 91 रनों की पारी में पुजारा ने 15 चौकें जड़े। काफी समय से आलोचना में रहे पुजारा ने अपनी कल की पारी से सबका दिल जीत लिया।
यह भी पढ़ें – सेवा अस्पताल में मुश्किल दौर में भी हो रही जन सेवा, शिविरों के माध्यम से हो रहा तेज़ी से वैक्सीनेशन
फ़िलहाल कोहली और पुजारा ने भारत की पारी को संभाला हुआ है। कोहली 45 रनों पर नाबाद है। इन दोनों ने अब तक तीसरे विकेट के लिये 99 रन जोड़े हैं। दिन का खेल ख़त्म होते समय भारत ने 2 विकेट खोकर 215 रन बनाये है।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाकर विशाल बढ़त हासिल की थी। भारत पहली पारी में 78 रन पर आउट हो गया था। भारत ने अपनी दूसरी पारी में लय पकड़ी है। भारत को अगर यह टेस्ट मैच बचाना है तो उसे बहुत संभल कर बल्लेबाजी करनी होगी। भारत ने अभी तक 80 ओवर खेल लिये हैं और इंग्लैंड शनिवार की सुबह नयी गेंद के साथ उतरेगा। ऐसे में पहला सत्र भारत के लिये काफी महत्वपूर्ण होगा।
AUHTOR- PRIYANSHU SRIVASTAVA