पैरालिम्पिक्स (Paralympics) में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी, 9वें दिन के अंत तक जीते 10 मैडल

टोक्यो पैरालिम्पिक्स (Paralympics) में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। अब तक भारत ने कुल 10 मैडल जीते है, जिसमे से 2 स्वर्ण, 5 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल है। पैरालंपिक के इतिहास में भारत पहली बार दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब रहा है।
अवनि लेखरा महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (स्टैंडिंग) और सुमित अंतिल पुरूषों के भालाफेंक में स्वर्ण पदक जीता है। भाविनाबेन पटेल महिला टेबल टेनिस, निषाद कुमार पुरूषों की ऊंची कूद, योगेश कथूनिया पुरुषों की चक्का फेंक, देवेंद्र झांझरिया पुरूषों भाला फेंक और मरियप्पन थंगावेलु पुरुषों ऊंची कूद में रजत पदक जीता। सुंदर सिंह गुर्जर पुरूषों की भाला फेंक, सिंहराज अडाना पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल और शरद कुमार पुरुष ऊंची कूद में कांस्य पदक जीता है।
यह भी पढ़ें – लखनऊ निवासी जल्द ही अपने निजी स्थानों को सार्वजनिक पार्किंग स्थल में बदल सकेंगे!
(Paralympics) मेडल तालिका को के हिसाब से भारत 35वें स्थान पर है। तो वही 155 मेडल के साथ चीन पहले, 90 मेडल के साथ इंग्लैंड दूसरे और 89 मेडल के साथ रूस तीसरे स्थान पर है।
AUTHOR- PRIYANSHU SRIVASTAVA