विधायक दल की बैठक में योगी के नाम पर लगी मुहर, ‘इकाना’ में शपथ ले रचेंगे इतिहास

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बीच यूपी में एक बार फिर योगी सरकार का आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। लखनऊ के लोकभवन में गुरुवार को हुई भाजपा गठबंधन के विधायकों की बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री और पर्यवेक्षक अमित शाह और सह-पर्यवेक्षक रघुवर दास की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया। बता दें कि 25 मार्च को योगी का शपथ समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा।
Lucknow | BJP's Yogi Adityanath elected as the Leader of the Legislative Party in Uttar Pradesh. pic.twitter.com/OocpizW9Pi
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 24, 2022
सीएम योगी को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। उनके नाम का प्रस्ताव बीजेपी के सीनियर नेता सुरेश खन्ना ने रखा। इसके अनुमोदन सूर्यप्रताप शाही ने किया। इसके बाद सभी विधायकों ने आम सहमति जताते हुए योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधायकों को संबोधित भी किया।
इकाना स्टेडियम में शपथ लेंगे योगी
योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर 25 मार्च को शपथ लेंगे। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 4 बजे योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। पूरे लखनऊ को सजाया गया है। इसके साथ ही हर गली-चौराहे पर बड़े-बड़े होर्डिंग और बीजेपी के झंडे लगाए गए हैं।