किसानों के हित में सीएम योगी का अधिकारियों को फरमान, सख्त लहजे में कही ये बड़ी बात

लखनऊ। प्रदेश के किसान इन दिनों तेजी से गेंहू की कटाई और मड़ाई के काम में जुटे हुए हैं। ऐसे में कई किसान ऐसे में भी है, जिस इस काम के लिए नई मशीनों की आवश्यकता है। बता दें, कटाई और मड़ाई में मुख्य रूप से कंबाइन हार्वेस्टर, रीपर, रीपर कंबाइंडर, स्ट्रा रीपर व चैफ कटर आदि कृषि यंत्रों का इस्तेमाल मुख्य रूप से किया जाता है। मगर, प्रदेश में कुछ जिले ऐसे में भी हैं, जहां इनमें से कुछ उपकरणों को खरीदने पर पाबंदी है। इस कारण किसानों में काफी आक्रोश बना हुआ था। जब इस बात का पता सीएम योगी को चला तो उन्होंने इन कृषि यंत्रों के इस्तेमाल पर लगी रोक पर कड़ी नाराजगी की और सभी आवश्यक यंत्रों को किसानों को आसानी से मुहैया कराने का फरमान जारी किया।
खबरों के मुताबिक़ अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इस संबंध में समस्त मंडलायुक्तों और सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखा है। इसमें अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कटाई व मड़ाई में इस्तेमाल किए जाने वाले कोई भी कृषि यंत्र प्रतिबंधित न किए जाएं, जिससे किसानों को असुविधा न हो।
वहीं सीएम योगी ने अधिकारीयों को यह सुनिश्चित करने को भी कहा है कि कटाई व मड़ाई के दौरान सरकारी कार्मिकों द्वारा किसानों का उत्पीड़न न किया जाए। उन्होंने इस पत्र की जानकारी अपर मुख्य सचिव कृषि, पुलिस महानिदेशक व अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था को भी भेजी है।