कल तक के लिए टली राणा दंपति की सुनवाई, पुलिस कर रही जमानत का विरोध

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद मामले में गिरफ्तार नवनीत राणा और रवि राणा की आज मुबई सेशंस कोर्ट में सुनवाई होनी तय थी। मगर, कुछ कारणों से उनकी सुनवाई को कल तक के लिए ताल दिया गया है। बताया जा रहा है कि अब अगली सुनवाई कल यानी 30 अप्रैल को दोपहर 2:45 बजे होनी है। जिसमें कोर्ट राणा दंपति की जमानत याचिका पर विचार करते हुए अपना फैसला सुनाएगी।
बता दें, मुंबई में शिवसेना प्रमुख व महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के निज निवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के विवाद में नवनीत व रवि राणा दंपति को गिरफ्तार किया गया था।
खबरों के मुताबिक़ राणा दंपति की अगली सुनवाई कल यानी 30 अप्रैल को दोपहर 2:45 बजे होगी। सरकारी वकील प्रदीप घरात ने बताया कि मुंबई पुलिस ने पुलिस ने कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है। इसमें सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा को जमानत नहीं देने का अनुरोध किया गया। पुलिस ने उनकी जमानत अर्जी का कड़ा विरोध किया है।
इससे पहले निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को बॉम्बे हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर दायर करने की अर्जी खारिज कर दी थी। नवनीत राणा को सार्वजनिक जगह पर हनुमान चालीसा को लेकर फटकार लगाई गई। अदालत ने कहा कि सार्वजनिक जीवन जीने वालों की जिम्मेदारी ज्यादा है।
इसके बाद नवनीत राणा व उनके पति विधायक रवि राणा ने जमानत के लिए सत्र अदालत का रुख किया है। गिरफ्तारी के बाद राणा दंपती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। नवनीत राणा को भायखला महिला जेल में व रवि राणा को नवी मुंबई के तलोजा जेल में रखा गया है। दरअसल, राणा दंपती ने पिछले पिछले शनिवार यानी 23 अप्रैल को सीएम उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित निज निवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का एलान किया था।
इसके बाद शिवसेना समर्थकों व उनके समर्थकों के बीच बवाल हुआ था। राणा दंपती ने मातोश्री नहीं जाने की घोषणा भी की, लेकिन इस बीच मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन पर शांति भंग करने, दो समुदायों में वैमनस्य फैलाने व राष्ट्रद्रोह की धाराएं लगाई गई हैं।