सवालों के घेरे में आईं ये सरकारें… जब भारत में सुनाई दी लंदन में हुई हनुमान चालीसा की धमक!

नई दिल्ली। महारष्ट्र से शुरू हुए हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर विवाद मामले की आंच अब लंदन में भी दिखाई देने लगी है। दरअसल, बीते दिन यानी सोमवार को लंदन में कुछ हिन्दू संगठनों ने मिलकर वहां हनुमान चालीसा का न केवल पाठ कराया, बल्कि महाराष्ट्र के सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा जैसे अन्य हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले लोगों की गिरफ्तारी के मामले में भारत की कई राज्य सरकारों की निंदा भी की।
बता दें, बता दें, मुंबई स्थित मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बंगला मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद राणा दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों पर पुलिस ने राजद्रोह का मामला दर्ज किया है।
खबरों के मुताबिक़ ‘रीच इंडिया यूके चैप्टर सहित, यूके में सनातनवासी श्री हनुमान चालीसा पथ के सार्वजनिक पाठ के लिए एकजुट हैं। इस शुभ आयोजन का उद्देश्य उन व्यक्तियों, समूहों को एक स्पष्ट संदेश भेजना है, जो हनुमान चालीसा के पाठ को बाधित और रोकना चाहते हैं।
संगठनों ने महाराष्ट्र और विभिन्न अन्य समूहों में महा विकास अघाड़ी सरकार की भी आलोचना की और राणा दंपत्ति को अपना समर्थन दिया। बयान में कहा गया है, महाराष्ट्र सरकार को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि ब्रिटेन के सनातनी प्रवासी दुनिया भर में सनातनियों को देख रहे हैं और हम एकजुट हैं।’