वीडियो वायरल: ‘जितना मन हो काट लो चालान, सरकार आयेगी तो बतायेंगे ’

लखनऊ। विधानसभा चुनाव की तिथियों का एलान के साथ पुलिस आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करा रही है। इस बीच एक वीडियो संभल जिले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम समुदाय का युवक पुलिस को यह धमकी दे रहा है कि जितना मन हो काट लो चालान सरकार आयेगी तो बता देंगे।
सोशल मीडिया के ट्वीटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम में शनिवार को एक वीडियो तेजी से सार्वजनिक हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद संभल पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी विशेष समुदाय को यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर रोक कर चेतावनी दे रहा है। इस पर वह युवक कह रहा है कि जितना मन हो उतना चालान काट लो, जब हमारी सरकार आयेगी तो हम बतायेंगे। या हम संभल छोड़ देंगे या तुम। दोनों तरफ से कहासुनी भी हुई। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग इसे शेयर करके अपने टिपण्णी भी कर रहे हैं।