माफिया पर बुल्डोजर चलता है, दर्द पालने-पोसने वाले को होता है- पीएम मोदी

शाहजहांपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे ‘गंगा एक्सप्रेस-वे’ का शिलान्यास किया। छह लेन वाला यह एक्सप्रेस-वे मेरठ के बिजौली गांव के निकट से शुरू होकर प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव तक जायेगा।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज जब माफिया पर बुल्डोजर चलता है, बुल्डोजर तो गैर-कानूनी इमारत पर चलता है, लेकिन दर्द उसे पालने-पोसने वाले को होता है। इसीलिए आज यूपी की जनता कह रही है- ‘UP+Yogi’ बहुत है उपयोगी।
उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा पर आए दिन सवाल उठते रहते थे, उनका स्कूल कॉलेज जाना तक मुश्किल कर दिया था। कब कहां दंगा और आगजनी हो जाये कोई नहीं कह सकता था। लेकिन बीते साढ़े 4 साल में योगी जी की सरकार ने स्थिति को सुधारने के लिए बहुत परिश्रम किया है।