सेवा अस्पताल परिसर में नि:शुल्क कुण्डलिनी साधना शिविर का आयोजन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

लखनऊ उत्तर विधानसभा के भाजपा विधायक डा. नीरज बोरा की पत्नी व वरिष्ठ समाजसेवी बिन्दू बोरा द्वारा दो दिवसीय नि:शुल्क कुण्डलिनी साधना शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि इस शिविर का आयोजन परमयोगी रजनीश कुमार मिश्रा ‘शिवाय’ के सान्निध्य में हो रहा है। यह शिविर 7 एवं 8 मई को होगा।
बताया जा रहा है कि कुण्डलिनी साधना शिविर सीतापुर रोड स्थित सेवा अस्पताल परिसर में लगाया जाएगा। जहां लोगों को परमयोगी रजनीश कुमार मिश्रा के द्वारा बोरा नर्सिंग कॉलेज के सुशीला देवी प्रेक्षागृह में कुण्डलिनी जागरण संबंधित मुख्य और अहम मार्गदर्शन दिया जाएगा।
कुण्डलिनी साधना शिविर 7 और 8 मई को प्रतिदिन सुबह 7 से 9 बजे यानि दो घंटे तक चलेगा। इस निःशुल्क शिविर में प्रतिभाग के इच्छुक स्वजनों को सुबह करीब 6:45 बजे तक अपना स्थान ग्रहण करना होगा। वहीं इस शिविर में शामिल होने की इच्छा रखने वाले रजिस्ट्रेशन के लिए सेवा अस्पताल परिसर स्थित कार्यालय में अपना नाम, पता व मोबाइल नंबर दर्ज करा सकते हैं।